India vice-captain Ajinkya Rahane on Tuesday expressed his disagreement over the slamming of Indian pitches by several former England cricketers in the ongoing four-match series. He asserted that India have never complained about the wickets when they tour abroad.
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने देश में स्पिनरों की मददगार पिच की आलोचना को गंभीरता' से नहीं लेने की सलाह देते हुए मंगलवार को कहा कि हमने विदेशों में नमी वाली पिचों के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला और इंग्लैंड की टीम को यहां चौथे टेस्ट में भी धीमी गेंदबाजी की मददगार विकेट की अपेक्षा करनी चाहिए. चेपॉक (चेन्नई) में खेले गये दूसरे टेस्ट और मोटेरा (अहमदाबाद) में गुलाबी गेंद से खेले गये तीसरे टेस्ट में स्पिनरों की मददगार पिचों की काफी चर्चा हुई।
#IndvsEng #4thTest #AjinkyaRahane